Padmini Ekadashi Kab hai-जाने व्रत विधान शुभ मुहूर्त और कथा
Padmini Ekadashi 2021 kab hai -हिन्दू धर्म में वैसे तो अनेकों व्रत एवं त्यौहार मनाये जाते हैं परन्तु एकादशी व्रत एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है ,वर्ष में 24 एकादशी आती है परन्तु जब अधिक मास या मलमास आता है तब इनकी संख्या 26 हो जाती है। इस वर्ष आश्विन मास में अधिक मास लगने के कारण इस वर्ष एकादशी की संख्या 24 से 26 हो गयी है। पद्मिनी एकादशी अधिक मास में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी है, इसे कमला एकादशी या पुरुषोत्तम एकादशी भी कहते हैं , अधिक मास को लीप के महीने के नाम से भी जाना जाता है। अधिकमास में 2 एकादशी अधिक आती है जिसमें से पद्मिनी एकादशी भी एक अत्यंत पुण्य दायिनी एकादशी है। आइए जानते हैं . पद्मिनी एकादशी कब है।
padmini ekadashi |
पद्मिनी एकादशी 2020 का महत्व :Padmini Ekadashi 2020 Significance
- निसंतान दंपत्ति को पद्मिनी एकादशी का व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती हैं।
- सच्चे भाव से भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से जाने अनजाने किये गए पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
- पद्मिनी एकादशी तीन साल में एक बार आती है तो इसका महत्व भी बढ़ जाता है।
- जो मनुष्य विधि विधान से पद्मिनी एकादशी का व्रत पालन करता है वह विष्णु लोक को जाता है।
- इस एकादशी में पूजा पाठ ब्राम्हण को दान दक्षिणा देना और धार्मिक कार्यों को विशेष महत्व है।
पद्मिनी एकादशी पूजा विधि /Padmini ekadashi 2020 Puja Vidhi
- एकादशी व्रत दशमी तिथि से ही शुरू हो जाता हैं , व्रती को दशमी के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए , जिससे पेट में अन्न न हो।
- व्रत के दिन सुबह स्नान अदि से निवृत होकर श्री हरी का स्मरण करें और हाथ में पुष्प लेकर व्रत का संकल्प लें।
- पद्मिनी एकादशी के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है यदि संभव हो तो इस दिन निर्जला व्रत रखें , या फलाहार भी ले सकते हैं।
- भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें , श्री हरी को पीले फूल और पीले वस्त्र अर्पित करें , धूप दीप जलाकर आरती करें आरती के बाद पीले मिठाई का भोग लगाएं।
- विष्णु पुराण का पाठ करें , रात्रि में भजन कीर्तन करते हुए जागरण करें।
- द्वादशी के दिन प्रातः भगवान की पूजा करें , ब्राह्मण को भोजन करायें और दक्षिणा देकर विदा करें।
- पारण के सही समय में ही पारण करें।
PADMINI EKADASHI |
Which Ekadashi is Today-Parama Ekadashi 2020 Date, Time and Katha
Ekadashi June 2021 date:निर्जला और अपरा एकादशी की सम्पूर्ण जानकारी
PARIVARTINI EKADASHI 2021 IN HINDI-जाने पार्श्व एकादशी की पौराणिक कथा।
Apara Ekadashi 2021-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व एवं पौराणिक कथा
Shattila Ekadashi 2021-जाने, तिथि, पूजा विधि में तिल दान कैसे करें,व्रत महत्त्व, कथा.
Jaya Ekadashi 2021-जानिए तिथि, पारण समय, पूजा विधि, महत्व,कथा।
Saphala Ekadashi 2021-यज्ञ करने से भी ज्यादा फल देता है यह व्रत, ऐसे करें पूजा।
Mokshada Ekadashi Vrat 2021- Date, Time, Puja Vidhi & Katha in Hindi.
INDIRA EKADASHI 2021-Vrat Vidhi, Date, Time, Significance and Katha
Geeta Jayanti 2021 -जाने हिन्दू धर्म में गीता जयंती का विशेष महत्व।
Tulsi puja kaise karein aur kya hai pratidin tulsi puja ke niyam
Comments
Post a Comment