Navratri Mein Kya Karein Kya Na Karein
Navratri mein kya karein kya na karein /नवरात्रि में माँ दुर्गा सरल भाव से की गयी प्रार्थना से प्रसन्ना हो जाती है लेकिन जाने नवरात्रि में क्या करें क्या न करें , नवरात्रि में भूलकर भी न करें यह 10 बड़ी गलतियां वार्ना माता रानी रुष्ट हो जाएंगी।यदि आप नवरात्री 2021 कलश स्थापना से लेकर नौमी तिथि तक सारा कार्यक्रम जानना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक को अवश्य पढ़ें।
READ THIS ALSO: Navratri 2021 date-शरद नवरात्री कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र,सामग्री के साथ
Navratri Mein Kya Karein Kya Na Karein नवरात्रि में क्या नहीं करें।
1 )कलश स्थापना की है तो घर को कभी खली छोड़ कर बहार नहीं जाना चाहिए यानि की घर में हमेशा कोई न कोई व्यक्ति घर पर उपस्थित रहना चाहिए।
2 )बाल दाढ़ी -मूंछ नहीं काटवाना चाहिए , और नाख़ून काटना भी नवरात्रि में वर्जित है।
3 )मांशाहार को तापसिक भोजन मना जाता है, तो नवरात्र में घर के और सदस्य भी मांसाहार न करें।
4 )व्रती को फलाहार करना चाहिए यानि की फल, दूध अदि और शाम को व्रती चाहे तो सेंधा नमल से बाना भोजन जैसे की साबूदाने की खिचड़ी, आलू यह सब ले सकते हैं।
Kalash sthapana mantra step by step in hindi and english
Navratri |
5 )नवरात्रि के 9 दिन घर के खाने में लहसुन प्याज का उपयोग न करें यदि व्रत रखते हैं तो काले कपड़े न पहने ।
6 )अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
7 )व्रती को दिन में सोना नहीं चाहिए।
8 )चमड़े से बानी वस्तुएं नहीं पहननी चाहिए जैसे की बेल्ट,जूता-चप्पल,बैग ।
9 )फलाहार एक ही जगह बैठ कर करें।
10 )चालीसा , मंत्र, या शप्तशती का पाठ पढ़ते समय बीच में दूसरी बात नहीं करनी चाहिए इससे नकारात्मक फल मिलता है।
इस लेख में हमने आपको ये बताने का प्रयास किया है की navratri mein kya karein kya na karein .जय माता दी.
RELATED ARTICLES :
Navratri Kalash Sthapana Vidhi Mantra and Samagri in English.
Sharad Navratri 2021-Navratri kab se hai maa Durga ke swaroop,mahatva
Navratri 2021 date-शरद नवरात्री कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र,सामग्री के साथ
Maa Shailputri-माँ शैलपुत्री व्रत कथा, मंत्र,भोग और आरती और उनकी विशेषताएं
Durga Ashtami 2021-Jaane Maa Maha Gauri Puja Vidhi Mantra Katha Aarti
Maa Brahmacharini-जाने माँ का स्वरुप, पूजा विधि, मंत्र ,भोग, महत्व और आरती।
Comments
Post a Comment